abslm 19/09/2021 सफीदों:
मां वैष्णों सेवा समिति के तत्वावधान में नगर की न्यू गीता कालोनी में मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में मां वैष्णों का विशाल दरबार सजाया गया। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंत्रोचारण के बीच ज्योति प्रज्जवलित की। सारी रात राजू वर्मा एंड पार्टी ने महामाई का गुणगान किया। वहीं सोनी सिस्टर्स दिल्ली व पवन कपूर शामली ने भी मां की भेंटे गाईं। वहीं हनुमान जी, भगवान शंकर व राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत करके कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया।
रात भर महामाई के गुणगान के उपरांत सुबह आरती के उपरांत जागरण संपन्न हुआ। सुबह श्रद्धालुओं को फल व हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजक समिति के प्रतिनिधि विपिन मित्तल ने बताया कि समाज व क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए इस जागरण का आयोजन किया गया है। पिछले कई वर्षों से समाज कोरोना महामारी की चपेट में है तथा लोग अवसाद की स्थिति में हैं। ऐसे में लोगों ने जागरण का सारी रात आनंद उठाया। श्रद्धालुओं ने महामाई दुर्गा से कामना की है कि समाज से सभी दिक्कतें दूर हो जाए और सबकुछ पहले जैसा हो जाए।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...फोटो कैप्शन 5.: सजाया गया मां वैष्णों का दरबार।
फोटो कैप्शन 6.: जागरण में अपनी प्रस्तुति देते हुए कलाकार।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है