abslm 5/09/2021
सफीदों: स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर सफीदों विद्यालय प्रांगण में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल व विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रुचि कंसल ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित किया और उनका आशीर्वाद लिया। तदोपरांत बच्चों ने अध्यापकों का पूजन करके उनका आशीर्वाद ग्रहण किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल व मुख्य अध्यापिका रूचि कंसल ने कहा कि 5 सितंबर 1888 को देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। 1962 से हर साल देश के पहले उप-राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है