AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर सफीदों में गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित शिक्षक हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और एक अच्छा नागरिक बनाते हैं

 abslm 5/09/2021 

सफीदों: स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर सफीदों विद्यालय प्रांगण में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल व विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रुचि कंसल ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित किया और उनका आशीर्वाद लिया। तदोपरांत बच्चों ने अध्यापकों का पूजन करके उनका आशीर्वाद ग्रहण किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल व मुख्य अध्यापिका रूचि कंसल ने कहा कि 5 सितंबर 1888 को देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। 1962 से हर साल देश के पहले उप-राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

हमारी संस्कृति में भी माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया जाता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे एक स्टूडेंट के लिए दूसरी मां की तरह होते हैं।

फोटो कैप्शन 1.: शिक्षकों को तिलक करते हुए विद्यार्थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है