abslm 5/09/2021 सफीदों: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जींद में रविवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में हरियाणा स्कूल शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. महावीर सिंह ने सफीदों के खण्ड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक, राजकीय हाई स्कूल सिंघाना के प्राचार्य बलजीत लांबा व अध्यापकों महावीर शास्त्री तथा जयपाल को कोविड की त्रासदी में अत्यंत सराहनीय सेवा के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर डा. महावीर सिंह ने कहा कि सिंघाना स्कूल के अध्यापकों ने कोविड की त्रासदी में न केवल अध्ययनरत अनेक बच्चों को ड्राप आउट की श्रेणी में शामिल होने से बचाया बल्कि सराहनीय प्रयास से 59 प्रतिशत और नए बच्चों को अपने स्कूल में दाखिल कर शिक्षा की मुख्यधारा में लेकर आए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने यह भी कहा की इस स्कूल के अध्यापकों की यह बहुकोणीय उपलब्धि है जिसमें यह भी स्पष्ट होता है कि इन अध्यापकों ने अपने इलाके के लोगों में बतौर अध्यापक अच्छा भरोसा कायम किया है।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 2.: अध्यापकों को सम्मानित करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. महावीर सिंह।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है