AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मेरा भविष्य मेरा निर्णय कार्यक्रम का आयोजन SDM आनंद, SSP समालखा पूजा वशिष्ठ ने की शिरकत कई स्कूलों की छात्राओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा छात्राओं को उनके करियर से संबंधित सवालों के दिए जवाब

ABSLM 3/9/2021  एस• के• मित्तल सफीदों 

 नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग जागरूकता कार्यक्रम मेरा भविष्य मेरा निर्णय का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा व विशिष्टातिथि के रूप में एएसपी समालखा पूजा वशिष्ठ ने शिरकत की। 



कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य दलबीर मलिक ने की। मेरा भविष्य मेरा निर्णय कार्यक्रम में सफीदों कन्या विद्यालय के साथ साथ पाजू कलां, करसिंधु एवं खेडाखेमावती विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा एवं एएसपी समालखा पूजा वशिष्ठ ने छात्राओं को उनके कैरियर एवं भविष्य से संबंधित सवालों का जवाब दिया और छात्राओं को अलग-अलग विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एएसपी समालखा पूजा वशिष्ठ से उनके करियर के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उनकी अपने लक्ष्य को पाने की जिद्द ने उनको यहां तक पहुंचाया है। किसी परीक्षा में फेल होने का मतलब असफलता नहीं अपितु आपको अपनी गलतियों को सुधारने का मौका समझकर दोबारा अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करनी चाहिए। 


यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने कैरियर को चुनने के लिए किसी दूसरे को ना देखकर अपितु अपनी रूचि, प्रतिभा के अनुसार अपने कैरियर का चुनाव करना चाहिए। कैरियर का चुनाव भेड़चाल अथवा दवाब में ना करें। पहले विषय की जानकारी लें और अपने कैरियर के विकल्प को खुला रखें। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने करियर चुनने में सहायता करने के लिए हर विद्यालय में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है और साथ एक पत्रिका भी बनाई गई है। नोडल ऑफिसर की सहायता से विद्यार्थी अपने भविष्य की पढ़ाई एवं करियर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। मेरा भविष्य मेरा निर्णय बच्चों के भविष्य को लेकर चलाया गया एक ऐसा अभियान है जो भविष्य में बच्चों को रोजगार से जुड़ी हुई समस्याओं से निजात दिलाएगा। उन्होंने बच्चों से आग्रह भी किया की वे अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करें ताकि आने वाले समय में कैरियर को लेकर उनको कोई समस्या ना आए अगर उसके बावजूद भी कोई परेशानी आती है तो वह अपने अध्यापकों व नियुक्त नोडल अधिकारियों से इस बारे जानकारी ले सकते हैं। कार्यक्रम में एएसपी पूजा वशिष्ठ एवं एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने छात्राओं को ऑटोग्राफ भी दिए। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पल्लवी गर्ग ने छात्राओं को अपने भविष्य को चुनने में आने वाली समस्याओं तथा उनके निदान के बारे में जानकारी दी। अंत में विद्यालय के प्राचार्य दलबीर मलिक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और धन्यवाद किया।

फोटो कैप्शन 1.: बच्चों के साथ एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा व एएसपी पूजा वशिष्ठ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है