ABSLM 3/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
सफीदों पुलिस ने लड़ाई-झगड़ा करके चोटें पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी मांगे राम ने कहा कि वह गांव सिवानामाल से वापिस घर आ रहा था कि मेरे गांव में रमेश की किरयाणा की दुकान पर मैं बीड़ी ले रहा था और वहीं पर गांव ही एक महिला भी सामान ले रही थी जिसको मैने कहा भाभी आप क्या खरीद रही हो। इतनी देर में पास खड़े गांव के ही राकेश ने मेरे को कहा कि वह इसे भाभी कैसे कह रहा है। जिस पर मैने कहा कि यह मेरी नाते में भाभी लगती है। इतना कहते ही राकेश मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा व मेरे को धक्का दे मारा। धक्का लगने के कारण वह साईड़ में नाली में गिर गया। नाली के पास पड़े पत्थर पर गिरने के कारण उसके कंधे पर चोट लगी। जाते-जाते राकेश मेरे को धमकी देकर गया था कि तेरे को फिर देखुंगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है