AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भूतपूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों की 08 पदों के लिए भर्ती

abslm 6/10/2021 एस• के• मित्तल : 



जिला जींद पुलिस द्वारा हरियाणा पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 21 के अनुसार भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों का विशेष पुलिस अधिकारी के कुल 08 पदों के लिए चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन पुलिस लाइन जींद में किया जाएगा। 



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
पात्र उम्मीदवारों को आवेदन हेतु दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को समय 9:00 बजे सुबह पुलिस लाइन जींद में अपने मूल प्रमाण पत्र तथा प्रमाणित छाया प्रतियां, जन्मतिथि के समर्थन में योग्यता, अनुभव, सैन्य अधिकारियों द्वारा जारी सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पहुंचना होगा। इसके बाद का कोई आवेदन मंजूर नहीं होगा। 

फोटो कैप्शन 8.: भर्ती का प्रेस नोट की कॉपी

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है