abslm 6/10/2021एस• के• मित्तल :
जींद पुलिस ने छीना झपटी कर मोबाइल व नकदी छीनने के आरोपी को काबू किया है। बता दें कि 25 दिसंबर 2020 को शाहपुर जिला हिसार निवासी महिला राखी ने थाना शहर जींद में शिकायत दी कि वह अपनी ननद के साथ मैन बाजार नजदीक टांगा चौक जींद में सामान खरीद रही थी कि अचानक कोई अज्ञात उसका पर्स छीन कर ले गया जिसमें करीब 20 –22 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान था। शिकायत पर थाना शहर जींद में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 ए भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
मामले पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आरोपी प्रवीण वासी सुल्याणी को काबू किया है। जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने इस बारे में बताया कि उनकी टीम ने मुख्य सिपाही प्रवीण को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी प्रवीण वासी सुल्यानी को बस अड्डा ईगराह से काबू किया है। पूछताछ पर आरोपी ने एक मोबाइल फोन बरामद करवाया व एक अन्य आरोपी के बारे में भी खुलासा किया है जो इस अपराध में शामिल था। इसकी सहायता से दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
फोटो कैप्शन 7.: छीना झपटी की प्रतिकात्मक फोटो


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है