abslm 09/10/2021 एस• के• मित्तल :
पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एक कार सवार द्वारा नाके पर मौजूद नाका इंचार्ज पर गाड़ी चढ़ाने, गाली गलौज करने व हाथापाई करने का मामला सामने आया है। बता दें कि 8 अक्टूबर की सायं असंध रोड बायपास टी पॉइंट पर पीएसआई अंकुश के नेतृत्व में नाका लगाया गया था जिस पर छोटे व्हीकलों की चेकिंग की जा रही थी। लगभग 7 बजे एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी एचआर 64 A 1179 जोकि असंध की तरफ से आ रही थी को नाका इंचार्ज ने रुकने का इशारा किया। कार चालक ने कार को रोकने की बजाय सीधा पीएसआई अंकुश की तरफ मोड़ दिया जिस पर पीएसआई अंकुश ने पीछे हटकर बैरिकेड को कार के आगे धकेल दिया जिससे पीएसआई अंकुश बाल बाल बचा और बैरिकेड आगे आने से गाड़ी रुक गई।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है