AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कार सवार व्यक्तियों ने नाके पर पुलिसकर्मियों से की गाली-गलोच व हाथापाई कार से 2 बोतल शराब, नमकीन व डिस्पोजल गिलास बरामद आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

abslm 09/10/2021 एस• के• मित्तल : 


पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एक कार सवार द्वारा नाके पर मौजूद नाका इंचार्ज पर गाड़ी चढ़ाने, गाली गलौज करने व हाथापाई करने का मामला सामने आया है। बता दें कि 8 अक्टूबर की सायं असंध रोड बायपास टी पॉइंट पर पीएसआई अंकुश के नेतृत्व में नाका लगाया गया था जिस पर छोटे व्हीकलों की चेकिंग की जा रही थी। लगभग 7 बजे एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी एचआर 64 A 1179 जोकि असंध की तरफ से आ रही थी को नाका इंचार्ज ने रुकने का इशारा किया। कार चालक ने कार को रोकने की बजाय सीधा पीएसआई अंकुश की तरफ मोड़ दिया जिस पर पीएसआई अंकुश ने पीछे हटकर बैरिकेड को कार के आगे धकेल दिया जिससे पीएसआई अंकुश बाल बाल बचा और बैरिकेड आगे आने से गाड़ी रुक गई। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

गाड़ी से पांच व्यक्ति उतरे और गाली गलौज कर पीएसआई अंकुश एवं नाके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पांचो व्यक्तियों ने शराब पी हुई थी। राहगीरों की मदद से उन पांचों व्यक्तियों को काबू किया गया और गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी में गाड़ी से शराब की 2 बोतलें नमकीन डिस्पोजल गिलास जिनमें शराब डली हुई थी मिली। गाड़ी में मौजूद पांचों व्यक्तियों की पहचान दलबीर पुत्र दयानंद, अनिल पुत्र उमेद, बलवान पुत्र धर्मचंद जोकि लाखन माजरा के रहने वाले हैं, परविंदर पुत्र विरेन्द्र कानी एवं सुरेंद्र पुत्र सुभाष गांव रमाना के रूप में हुई है। पांचों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 294, 283, 279 व 336 एवं 72 सी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपीयों का मेडिकल करवाकर कोर्ट मे पेश किया गया है। 

फोटो कैप्शन 1.: वह गाड़ी जिसमें पांचों लोग सवार थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है