यदि आपकी लग्न सही इरादे नेक सच्ची भावना है तो कुछ भी असम्भव नहीं इस भावना से सेवा कामना वेलफेयर एवं एजूकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाज सेविका अनु भाटिया कोरोना काल में जब लोग अपनों की मदद करने में डर रहे है ऐसे हालात में गरीब निर्धन एवं जरुरतमंदों के लिए एक आशा की किरण बनकर सामने आई व गरीब निर्धन व जरुरतमंदों साथ पशु पक्षियों सहित सभी वर्ग व हर की ज़रुरत सभी वस्तु उपलब्ध करवाने को अपनी मेहनती टीम के सेवा लगी i
अनु भाटिया जहां मनुष्य की सेवा के साथ में गाय कुत्तों व पक्षियो को भुख प्यास का ध्यान रखा व नियमित इनकी सेवा में अपनी टीम के साथ में उपलब्ध रही है, ट्रस्ट के माध्यम से विधवा महिलाओं नियमित राशन व कई बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा है
अनु भाटिया ने हम वहीं काम कर रहे जो एक इन्सान को दुःख की घडी में करना चाहिए इसमें सबसे बड़ा योगदान उन लोगों का जिन्होंने में तन से मन व धन से छोटे से छोटा-सा सहयोग सहायता करी मेरी इच्छा है हमारा सेवा कामना वेलफेयर एवं एजूकेशनल ट्रस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो की सहायता कर सके इस उद्देश्य से हम चाहते हैं जो भी व्यक्ति गरीब जरुरतमंदों की सहायता सेवा करने में रुचि रखते हैं वह हमारे ट्रस्ट से जुड़े i
अनु भाटिया ने कहा किसी भी जरुरतमंदों को किसी भी सहायता सहयोग हमसे जुड़ने के इच्छुक हैं हमारे नम्बर 8010794415 पर सम्पर्क करें


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है