पाठ 22 (खुद बचें साइबर अपराधों से) मोबाइल एप्लीकेशन फर्जीवाडा
abslm 14/10/2021 एस• के• मित्तल :
जींद पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के लिए आम जनता के लिए एक अभियान चलाया हुआ है जिसमें प्रतिदिन साइबर ठगी से कैसे बचा जाए के लिए एक पाठ पढ़ाया जाता है। आज के समय में हर व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग करता है और साइबर अपराधी भिन्न-भिन्न तरीकों से मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ठगी को अंजाम देते हैं। उसी कड़ी में आज साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन दोबारा की जाने वाली ठगी से कैसे बचा जाए के बारे में बताया गया है। मोबाइल एप्लीकेशन निजी जानकारी चुराने, मोबाइल कंट्रोल को साइबर अपराधी तक पहुंचाने व अन्य साइबर अटैक कराने में महत्वपुर्ण भूमिका निभाते हैं।
लोग सुरक्षात्मक चेतावनी को अनदेखा करते हुए विभिन्न अज्ञात श्रोतों से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। ये एप्लीकेशन वायरस संक्रमित हो सकते हैं एवं आपकी गोपनीय जानकारी को किसी अन्य बाहरी श्रोतों में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके माध्यम से कोई अन्य व्यक्ति आपके पासवर्ड या वितीय जानकारी को नियंत्रित कर सकता है। ज्यादातर मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टाल करते समय वैसे अनावयश्यक चीजों की अनुमति मांगती है जिसकी उसे आवश्यकता भी नही होती और लोग उसे बिना सोचे समझें अनुमति प्रदान कर देते हैं। जिसके पश्चात उनकी निजी एवं अन्य गोपनीय जानकारी संबंधित एप तक पहुंच जाती है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
बचाव के लिए सुझाव
1.हमेशा विश्वसनीय स्त्रोत जैसे एंड्रायड हेतु गुगल प्ले स्टोर तथा एप्पल डिवाइस हेतु एप स्टोर इत्यादि के माध्यम से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। यह सुनिश्चित करे कि एप में प्ले प्रोटेक्ट शील्ड है अथवा नही।
2.यह भी आनश्यक है कि किसी एप को डाउनलोड करने से पुर्व उससे संबंधित रिव्यु प्राप्त कर लें। अगर किसी एप के बारे में नकारात्मक रिव्यु हैं तो उस एप के बारे में और पढकर और सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त करें।
3.अपने साफ्टवेयर या मोबाइल एप्लीकेशन को निरंतर समय पर अपडेट करते रहें ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षात्मक कमियां छुट ना जाएं।
4.एप इंस्टाल करते समय उसके द्वारा मांगी गई अनुमति को स्वीकार करते समय सावधान रहे, जैसे- एक सामान्य दस्तावेज स्कैन करने वाले एप को अपना कार्य करने हेतु आपकी लोकेशन अथवा कॉल लॉग की आवश्यकता नही पडती। कभी-कभी ऐसे एप स्पाइवेयर व अन्य हानिकारक सॉफ्टवेयर से भरे होते हैं।
फोटो कैप्शन 1.: मोबाइल एप्लीकेशन फर्जीवाड़ा प्रतीकात्मक फोटो


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है