AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

*आकाश मार्ग से रथ पर आए केजरीवाल सी एम के तीर से हुआ रावण दहन*

abslm नई दिल्ली 15 अक्तूबर 2021 

लवकुश रामलीला के मंच आज एक विशेष रथ पर सवार होकर दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल मंच पर आए! इस अवसर पर लीला के प्रेज़िडेंट अशोक अग्रवाल और सचिव अर्जुन कुमार ने उनका रामलीला कमिटी की और से स्वागत किया! राम रावण के बीच भीषण युद्ध के बाद रावण वध के बाद सी एम केजरीवाल ने मंच से ऐसा तीर चलाया जो सीधा रावण के पुतले पर लगा

कोविड़ नियमों और माननीय कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ ही लीला ग्राउंड में दशहरा उत्सव मनाया गया, लीला कमिटी के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष हमने पुतलों की ऊँचाई कम रखी गई ! लेकिन कमिटी ने दशहरा फ़ेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाया!
*केजरीवाल जी की स्पीच के ख़ास अंश *लव कुश ने आतिशबाजी के बिना पहले लंका दहन किया और अब पुतलों का दहन भी आतिशबाजी के किया इसलिए मै कमिटी को दिल से बधाई देता हु 
रावण का वध बुराई पर अच्छाई की जीत है 
कोरोना रूपी रावण का वध करे
कोरोना मुक्ति के लिए सभी सामूहिक प्राथना करे 
लव कुश में तीसरी बार आया हूँ और हर साल यही आना चाहता हूँ

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है