ABSLM 14/10/2021 एस• के• मित्तल :
सीआईए नरवाना ने अवैध असले के साथ एक युवक को काबू किया है। पुलिस टीम ने उसके पास से 315 बोर की एक देसी पिस्तौल वह एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। युवक की पहचान मोनू वासी आजाद नगर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उसकी टीम गांव रेलवे फाटक इशमैलपुर रोड नरवाना पर मौजूद थी और नाका लगाकर आने जाने वालो को चेक कर रही थी।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
उसी दौरान गुप्त सूत्रों के हवाले से मुख्य सिपाही शमशेर सिंह को सूचना मिली कि एक युवक के पास अवैध असला हैं और वो बड़सी फाटक के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर युवक को काबू किया और उसके पास से 315 बोर की एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना शहर नरवाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
फोटो कैप्शन 2.: अवैध असले के साथ गिरफ्तार आरोपी


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है