ABSLM 14/10/2021 एस• के• मित्तल :
साइबर अपराधी भिन्न-भिन्न तरीकों से आपके कंप्यूटर मोबाइल आदि को हैक करके साइबर ठगी को अंजाम देते हैं। इस प्रक्रिया में हैकिंग किसी कम्प्यूटर, मोबाइल डिवाइस तक अवैध तरीके से पहुंच बनाने की प्रक्रिया है। साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों जैसे फिशिंग लिंक, मालवेयर इत्यादि के माध्यम से पीडित के कम्प्यूटर, मोबाइल डिवाइस तक पहुंच बनाने के लिए हैकिंग का उपयोग करते हैं। हैकिंग के माध्यम से किसी व्यक्ति के कम्प्यूटर मोबाइल डिवाइस में उपस्थित महत्वपुर्ण दस्तावेज, फोटो इत्यादि को चुराया जा सकता है या इनसे छेडछाड किया जा सकता है।#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
बचाव के लिए सुझाव
1.अपने कम्प्यूटर/लैपटॉप में हमेशा फायरवाल एवम् एंटी वायरस इंस्टाल रखें एवं इसे अधतन रखें। कभी भी किसी कॉपी किए गए एप या साफ्टवेयर को अपने कम्प्यूटर/लेपटॉप या मोबाइल में डाउनलोड न करें।
2.अपने डिवाइस पर किसी भी प्रकार का पाइरेटेड साफ्टवेयर/एप्लीकेशन डाउनलोड या इंस्टॉल न करें।
3.अपने कम्प्यूटर से किसी बाहरी डिवाइस को जोडते समय उसे स्कैन जरूर करें ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
4.सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित वाई-फाई का प्रयोग करते वक्त सावधान व निजी तथा वितीय जानकारी अंकित करने वाले वेबसाईट पर लॉग ईन करने से बचें।
फोटो कैप्शन 1.: कंप्यूटर मोबाइल हैकिंग का प्रतीकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है