AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

घर में सेंध लगा कर उड़ाए 5 हजार नकद व 75 तोले सोना 2 अन्य घरों में भी लगाई सेंध


मकानों के पिछले कमरों की खिड़की की ग्रिल तोड़कर दिया वारदातों को अंजाम 

abslm 16/10/2021एस• के• मित्तल :



सफीदों उपमंडल के गांव बहादुरपुर में अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में एक घर में सेंध लगाकर वहां से 75 तोले सोने को चुरा लिए जाने का मामला सामने आया है। इस वारदात के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। 



उसके उपरांत मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। बताया यह भी जा रहा है कि चोरों ने इस वारदात के अलावा 2 अन्य घरों में भी सेंध लगाई हैं। मकान के मालिक जगपाल सिंह ने बताया कि वह रात को अपना घर ठीक-ठाक बंद करके सो गए थे। रात को उनकी कई बार आंखें खुली। रात को करीब 3 बजे उनके पिता बाथरूम करने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि घर के पिछले कमरे की ग्रिल उखड़ी हुई है। कुछ शक होने पर उन्होंने परिवार वालों को उठाया।
परिवार के लोग उस कमरे में जाने लगे तो पाया कि कमरा अंदर से बंद किया हुआ था। परिवार दूसरे रास्ते से कमरे में पहुंचे तो पाया कि कमरे के साथ लगते स्टोर में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। चोर उस लॉकर को तोड़कर करीब 75 तोले सोना चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि उनकी अलमारी में तीन लॉक लगे हुए थे और इन तीन लॉक के भीतर उनका 75 तोले सोना रखा हुआ था। 
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं.


.. 
सुबह गांव के लोगों को इस मामले की जानकारी लगी तो मौके पर काफी तादाद में लोग जगपाल सिंह के मकान पर जमा हो गए। हर कोई इस घटना को जानकर सहमा हुआ था। मौके पर सफीदों सदर थाना पहुंची तथा सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके का दौरा किया। गौरतलब है कि इस मकान के चारों तरफ खेत ही खेत हैं। चोरों ने इसका लाभ उठाकर खेत के साथ लगते कमरे की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर मकान में प्रवेश किया तथा उस स्टोर में पहुंचे जहां पर यह लोहे की अलमारी रखी हुई थी। घर के लोगों को पता ना चले इसके लिए चोरों ने कमरे को अंदर से कुंडी लगाकर बंद कर लिया था। इस घटना के बाद जगपाल सिंह का परिवार पूरी तरह से सदमे में है। उनका कहना है कि चोर उनके घर से उनकी जिंदगी भर की कमाई चुराकर ले गए हैं।

उनका कहना था कि चोरों का निशाना सीधा अलमारी थी। चोर अलमारी से जेवरात व 5000 की नगदी चुकाकर ले गए लेकिन उन्होंने किसी अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया। वहीं रात को ही गांव में डेरा बलवंत सिंह पर भी चोरों ने इसी प्रकार से दस्तक दी लेकिन वे वहां से कुछ चुरा पाने में असफल रहे क्योंकि शोर के कारण घर के लोग जाग गए थे। इसके साथ रात को ही चोरों ने गांव बहादरपुर के साथ लगते गांव कालरखेड़ा के राममेहर के मकान में भी सेंध लगाई। चोरों ने खिड़की की जाली तोड़कर राममेहर के घर में प्रवेश किया और वहां से जेवर, कपड़े व 1500 रुपए चुराकर ले गए। तीनों घटनाओं में सबसे अहम बात यह है कि चोरों ने तीनों मकानों के पिछले कमरों की खिड़की की ग्रिल तोड़कर वारदातों को अंजाम दिया गया है। ऐसे लगता है कि मानो चोरों ने पहले से ही रेकी कर रखी हो। वहीं पुलिस ने जगपाल सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। 

फोटो कैप्शन 1.: वह अलमारी जिससे सोना चुराया गया।
फोटो कैप्शन 2.: वह खिड़की जिसमें से चोरों ने प्रवेश किया तथा नीचे रखी हुई लोहे की ग्रील।
फोटो कैप्शन 3.: घटनास्थल पर जमा हुए लोग।
फोटो कैप्शल 4.: घटना के बारे में बताते हुए जगपाल सिंह।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है