abslm 16/10/2021 एस• के• मित्तल :
नगर के सफीदों-पानीपत रोड पर बुटाना ब्रांच नहर के पास एक मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गया। इस टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। मृत्तक युवक की पहचान राहुल (18) निवासी गांव अंटा तथा घायल युवक की पहचान शंकर (30) निवासी गांव ढाठरथ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शंकर व राहुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर सफीदों की तरफ आ रहे थे कि सफीदों-पानीपत मार्ग पर बुटाना ब्रांच नहर के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...इस टक्कर में दोनों युवक सड़क पर आ गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने राहुल (18) निवासी गांव अंटा को मृत्त घोषित कर दिया। वहीं शंकर (30) निवासी गांव ढाठरथ को पैर में काफी चोटें आई हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
फोटो कैप्शन 5.: घायलों को नागरिक अस्पताल लाते हुए लोग
फोटो कैप्शन 6.: मृतक का फाइल फो



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है