AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफीदों में महाराजा अग्रसैन की 5145वीं जयंती धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसैन की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर किया विशाल हवन

ABSLM 7/10/2021  एस• के• मित्तल :

समस्त अग्रवाल समाज के तत्वावधान में ऐतिहासिक नगरी सफीदों में महाराजा अग्रसैन की 5145वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। महाराजा अग्रसैन चौंक पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष मा. मंशाराम मित्तल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक प्रवीन बंसल ने की। इस मौके पर विशाल हवन किया गया। अग्रवाल समाज के मौजिज लोगों ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन में आहुति डालकर संपूर्ण समाज की सुख-शांति की कामना की। 


हवन के उपरांत मुख्यातिथि मा. मंशाराम मित्तल ने महाराजा अग्रसैन प्रतीमा पर माल्यार्पण किया। अपने संबोधन में मा. मंशाराम मित्तल ने कहा कि अग्रशिरोमणी महाराजा अग्रसैन ने समाजवाद की नींव रखी थी। महाराजा अग्रसेन सच्चे अर्थो में महापुरुष थे। अग्रोहा नगर की स्थापना के वक्त अग्रोहा धाम में बाहर से आकर बसने वाले लोगों को एक रुपया एक ईंट प्रदान किया गया। जिससे राज्य में आकर बसने वाले परिवार का घर भी बन जाता था तथा कारोबार के धन भी एकत्रित हो जाता था। महाराजा अग्रसैन के नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि उन्होंने 18 यज्ञ किए और उन यज्ञों के आधार पर ही अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों का उदय हुआ। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के वंशज पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विख्श्व में फैले हुए हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में किसी भी तरह की पशुबलि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया था। आज भी अग्रवाल समाज हिंसा से दूर रहता है। महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी, समाजवाद के प्रणेता एवं महादानी थे। महाराजा अग्रसेन के विचार आज भी प्रासांगिक हैं। उन्होंने सदैव संपूर्ण समाज को गति देने का काम किया। उनके उच्च विचार ही समाज को दिशा प्रदान करते हैं। हम सब महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों के अनुरूप चलकर एवं एकजुट होकर एक नए और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में संयोजक प्रवीन बंसल ने मुख्यातिथि मा. मंशाराम मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संयोजक प्रवीन बंसल, भ्रामेश्वर दास गुप्ता,ख् राकेश जैन, शिवचरण कंसल, एडवोकेट बृजेश्वर अग्रवाल, शैलेंद्र दीवान, अखिल गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रवीन मघान, अमन जैन, शैलेंद्र दीवान, अनिल जिंदल, दिनेश गर्ग, मनीष गुप्ता, रविंद्र जैन, मदन गोयल, विजय गर्ग, विक्रम बंसल, राजेश गर्ग, मा. प्रेम सागर गर्ग, पवन सिंगला, संजय गुप्ता, संदीप सिंगला, कृष्ण गोपाल मित्तल, सुभाष गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, प्रवीन गर्ग व रवि सहित अन्य अग्रबंधू मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 1.: जयंती पर हवन करते हुए अग्रबंधू।
फोटो कैप्शन 2.: मुख्यातिथि मा. मंशाराम मित्तल को सम्मानित करते हुए अग्रवाल समाज के लोग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है