ABSLM -2/10/2021 एस• के• मित्तल :
हरियाणा स्टेट लीगल सर्विसेज के मार्गदर्शन में सब डिविजनल लीगल सर्विस कमेटी सफीदों द्वारा नगर के न्यायिक परिसर में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर एक पैदल मार्च निकाला गया। सफीदों के एसडीजेएम अजय कुमार ने पैदल मार्च को रीबन काटकर रवाना किया। यह मार्च न्यायिक परिसर से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय तक गया। इस मार्च में बार एसोसिएशन के वकीलों, कोर्ट स्टाफ व पैरा लीगल वालंटियर ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मार्च के दौरान लोगों को उनके कानूनी अधिकारों व गरीब एवं कमजोर वर्गों को मुफत एवं सक्षम कानूनी सेवाओं के प्रति जागरूक किया।
फेसबुक पर देखने के लिए पेज को नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करें और उस पेज को लाइक करें फॉलो करें और सभी दोस्तों को एवं ग्रुप को को शेयर करें.....


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है