ABSLM 2/01/2021 एस• के• मित्तल :
राजकीय महाविद्यालय सफीदों में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव पाजू कलां एवं सिंघाना के विद्यार्थियों के लिए उपप्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में कैरिअर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता विकास लाठर ने शिरकत की। अपने संबोधन में विकास लाठर ने कहा कि विद्यार्थी अपने कैरिअर का चुनाव अपनी अभिरुचि के अनुसार करें और सफलता हेतु एकाग्रचित्त होकर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करें। वहीं डा. जयविंद्र ने छात्रों को सफलता प्राप्ति हेतु लक्ष्य स्पष्टता, सुयोजना, कठोर परिश्रम, दोषान्वेषण व पुन: कठोर परिश्रम पांच सोपान सोदाहरण समझाए। वहीं डा. प्रदीप शर्मा ने महाविद्यालय की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी चलाए रखने की बात कही। इस मौके पर प्रदीप मान, विकास लाठर, रीनू व विकास मौजूद थे।
फेसबुक पर देखने के लिए पेज को नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करें और उस पेज को लाइक करें फॉलो करें और सभी दोस्तों को एवं ग्रुप को को शेयर करें.....


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है