ABSLM 09/10/2021 एस• के• मित्तल : .
सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा उपमंडल के नागरिकों को नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि उन्हे आरंभ हो रहे फेस्टिवल सीजन में कोरोना के साथ-साथ अनेक प्रकार की अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना की तीसरी लहर आशंका को रोकने के लिए हर नागरिक को अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करना चाहिए। डा. शर्मा ने बताया कि त्यौहारी सीजन आरंभ होने के साथ-साथ बाजार या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ अधिक होने की संभावना है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
ऐसे में यदि संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैला तो वायरस फैलने में तेजी आएगी और नया वेरिएंट दस्तक दे सकता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे त्योहारों के सीजन में पूरी सावधानी बरतें और स्वयं व दूसरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए त्योहार मनाए। एसडीएम ने बताया कि अक्टूबर मास में नवरात्र, दशहरा व कई जयंतियां तथा नवंबर के पहले सप्ताह में दीपावली के बाद छठ पर्व जैसे महापर्व आ रहे हैं। इस क्षेत्र में भी छठ पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है। इसलिए हम सबका दायित्व बन जाता है कि हम अपने त्यौहार भी हंसी खुशी मनाए और साथ-साथ एहतियात भी बरतें।
फोटो कैप्शन 3.: जानकारी देते हुए आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है