ABSLM 09/10/2021 एस• के• मित्तल :
जींद-सफीदों मार्ग पर स्थित रजाना कलां गांव के पास घटित एक सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत हो गई है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार गांव रजाना कलां के पास स्थित एक पैट्रोल पंप के पास से एक ट्रक नंबर आरजे19जीएफ-6297 जींद से सफीदों की तरफ आ रहा था तथा एक मोटरसाइकिल एचआर60जी-2577 पर सवार होकर एक युवक सफीदों से जींद की ओर जा रहा था।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
इन दोनों में टक्कर हो गई। इस टक्कर में मोटरसाइकिल चालक सड़क पर आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत्तक युवक की पहचान जिला जींद के गांव कंडेला निवासी मोनू (25) के रूप में हुई है। घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे जींद पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
फोटो कैप्शन 4.: मौके पर खड़ा ट्रक, पड़ी हुई मोटरसाइकिल व शव।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है