AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफीदों में किसानों ने भाजपा के त्रिदेव कार्यकर्त्ता कार्यशाला का किया जोरदार विरोध


किसानों व मजदूरों ने सम्मेलन स्थल के बाहर किया धरना-प्रदर्शन
जींद-पानीपत स्टेट हाईवे किया जाम, कार्यक्रम छोड़कर निकले भाजपा नेतागण
किसान करेंगे स्कूल का बहिष्कार और निकालेंगे अपने-अपने बच्चे 


ABSLM 10/10/2021 एस• के• मित्तल : 



सफीदों के क्षेत्र के किसानों ने रविवार को नगर के जींद रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के बाहर पहुंचकर वहां चल रहे भाजपा के त्रिदेव कार्यकर्त्ता कार्यशाला का विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाएं। भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन के आयोजन की जैसे ही क्षेत्र के किसानों व मजदूरों को भनक लगी तो सैकड़ों की तादाद में किसान व मजदूर काले झंडे लेकर इस निजी स्कूल के बाहर पहुंच गए और सरकार व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।   
                                       






सम्मेलन के बाहर व्यापक सुरक्षा अमला तैनात रहा। मौके पर डीएसपी धर्मबीर खर्ब, एसएचओ सिटी महेंद्र सिंह व एसएचओ सदर कृष्ण कुमार सहित भारी तादाद में पुलिस बल तैनात था।
 
 गौरतलब है कि रविवार को भाजपा द्वारा यहां के जींद रोड स्थित एक निजि स्कूल में भाजपा कार्यकर्त्ताओं को पार्टी की नीतियों व आगामी कार्यक्रमों से अवगत करवाने के लिए त्रिदेव कार्यकर्त्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में राई के विधायक मोहनलाल बडोली, जींद के विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा, जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी व वरिष्ठ भाजपा नेता कर्मवीर सैनी विशेष रुप से पहुंचे हुए थे। स्कूल में कार्यक्रम लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर था ही कि तभी किसान कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंच गए और अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों को मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। 
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
                       
किसानों ने पुलिस को कहा कि वे कुछ समय देते हैं। इस समय के अंदर-अंदर भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता अपना कार्यक्रम को तत्काल खत्म करके निकल जाएं अन्यथा स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया जाएगा। जो अंदर है अंदर और जो बाहर है वो बाहर ही रह जाएगा। प्रशासन ने इसकी सूचना आयोजकों को दी लेकिन प्रोग्राम रद्द करने में लेटलतीफी होते देख किसानों ने जींद-पानीपत हाईवे को जाम कर दिया और वह सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। किसानों के सड़क पर बैठने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। प्रशासन ने अंदर इस बाबत फिर से सूचना दी। उसके उपरांत एक-एक करके बीजेपी नेतागण अपनी-अपनी गाडिय़ों में बैठकर कार्यक्रम स्थल से तेज रफ्तार से निकलते हुए दिखाई दिए। किसानों का कहना था कि देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार माहौल खराब करना चाहती है। यह सरकार देश को की सार्वजनिक जायदादों को बेचने व खेती को बर्बाद करने पर तुली हुई है। यह सरकार किसानों की हत्यारी सरकार है। अनेक प्रकरणों के साथ-साथ उत्तरप्रदेश का लखीपुर खिरी का मामला सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना भी आंदोलन को दबाने का प्रयास करेगी यह आंदोलन उतना ही तेज होता चला जाएगा। यह आंदोलन केवल किसान व मजदूरों का आंदोलन नहीं बल्कि पूरे देश का आंदोलन बन चुका है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करें और किसानों को एमएसपी की गारंटी दें। किसानों ने साफ किया कि सफीदों क्षेत्र में जहां-जहां पर भी भाजपा की मीटिंग होंगी वे वहां पहुंचकर उनका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता गुप्त रूप से मीटिंगे व कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं लेकिन किसानों से कोई भी बात छिपी हुई नहीं रह सकती। वे इनके कार्यक्रमों का जबरदस्त विरोध भविष्य में भी करते रहेंगे। इसके साथ-साथ किसानों ने यह भी घोषणा की कि जिस निजी स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था उस स्कूल का किसान बहिष्कार करेंगे। कल से इस स्कूल की बस जिस-जिस गांव में जाएगी उसका विरोध किया जाएगा। स्कूल संचालक सोच-समझकर बसों को गांवों में भेजे। इस स्कूल में काफी बच्चे किसानों के पढ़ते हैं। कल से किसान अपने-अपने बच्चे इस स्कूल में नहीं भेजेंगे। किसानों का कहना था कि स्कूल का काम बच्चों को शिक्षित करना होता है ना की राजनीति करना। इस स्कूल के मालिक ने इस स्कूल को शिक्षा के मंदिर की बजाए राजनीतिक अखाड़ा बनाकर रख दिया है। 

फोटो कैप्शन 1.: निजी स्कूल के बाहर पहुंचे किसान।
फोटो कैप्शन 2.: व्हीकल अडाकर जींद-पानीपत मार्ग को जाम किए हुए किसान।
फोटो कैप्शन 3.: निजी स्कूल के गेट पर बैठे हुए किसान व मजदूर।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है