ABSLM 7/10/2021 एस• के• मित्तल :
सफीदों क्षेत्र के गांवों से भैंसे चोरी होने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। देर रात उपमंडल के गांव मलिकपुर व रोहढ़ से दो-दो भैंसे चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस को दी शिकायत में
गांव मलिकपुर के नरेंद्र सिंह ने कहा कि हर रोज की तरह उसने रात को अपने घर में बने पशुओं के बरामदे में पशु बांध दिए थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनकी दो भैंसों को चोरी कर लिया गया। सुबह उठकर जब वह पशुओं के बरामदे में गया तो पाया कि वहां से दो भैंसें गायब थी तथा घर का ताला टूटा हुआ था।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
उसने कहा कि उनके गांव के साथ लगते गांव पधाना के सरकारी स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है। इस घटना में उसे करीब 220000 रूपए का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी शिकायत में गांव रोहढ़ के अर्शदीप ने कहा कि उसने घर में ही आगे की तरफ पशुओं का बरामदा बनाया हुआ है। हर रोज की तरह उसने शाम को 4 बजे अपने पशु बांध दिए थे। रात के समय अज्ञात चोरों के द्वारा घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर 2 भैंसो को चोरी कर लिया गया है। जब वह सुबह करीब 4 बजे पशुओं के बरामदें में गया तो पाया कि दोनों भैसें वहां से गायब थीं। यह घटना गांव के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुई है। इस घटना में उसे करीब 240000 रूपए का नुकसान पहुंचा है। दोनों शिकायतों पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 8.: भैंसे चोरी की प्रतीकात्मक फोटो


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है