ABSLM 7/10/2021 एस• के• मित्तल :
जींद जिले के हेड क्वार्टर पर उप अधीक्षक के पद में तैनात पुष्पा खत्री अतिरिक्त अधीक्षक पद पदोन्नत हुई हैं। वे बतौर उप अधीक्षक 14 जनवरी 2011 को हरियाणा पुलिस बल में शामिल हुई थी। 26 जनवरी 2018 को उन्होंने जींद जिले में बतौर उप अधीक्षक पदभार संभाला था। इससे पहले वे राज्य सतर्कता ब्यूरो में कार्य करते हुए अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने उपाधीक्षक पद पर रहते हुए काफी सराहनीय कार्य किए हैं जिनके तहत उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। कोविड 19 के दौरान अश्विन शैणवी, एसपी जींद द्वारा सम्मानित किया गया, कोविड महामारी के समय ऑपरेशन संवेदना के तहत 8 जून 2020 को एडीजीपी सीआईडी द्वारा प्रवासी श्रमिको की मदद करने पर सम्मानित हुई। कोविड–19 के दौरान डीसी जींद द्वारा प्रशंसा पत्र, भूपेंद्र सिंह, एसपी सिरसा द्वारा लॉ एंड आर्डर ड्यूटी के लिए भी सम्मानित हुई।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
पुष्पा खत्री अपनी ईमानदार छवि के लिए जानी जाती हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्य को पूरी लगन व निष्ठा के साथ करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करती हैं। जींद जिले में रहते हुए उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए भी कई सार्थक प्रयास किए हैं। महिला अधिकारी के रूप में उन्होंने हर चुनौती को पूर्ण किया है। इस अवसर पर आईजी हिसार मंडल राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यालय पर डीएसपी जींद पुष्पा खत्री को एएसपी पदोन्नत होने पर उनके कंधों पर ताज लगाकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्हें महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वसीम अकरम, एसपी जींद ने उन्हें रैंक लगाते हुए बधाई दी व भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।
फोटो कैप्शन 9.: पुष्पा खत्री को रैंक लगाकर बधाई देते हुए एसपी वसीम अकरम


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है