AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

श्रीकृष्ण कृपा परिवार सफीदों ने जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरण

 abslm3/10/2021 एस• के• मित्तल : 


महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सदप्रेरणा से श्रीकृष्ण कृपा परिवार सफीदों द्वारा रविवार को नगर के जेसीज भवन में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 46 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। इससे पूर्व श्री कृष्ण कृपा युवा चेतना द्वारा सत्संग व गीता पाठ किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने इस सत्संग का लाभ उठाया। 

फेसबुक पर देखने के लिए पेज को नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करें और उस पेज को लाइक करें फॉलो करें और सभी दोस्तों को एवं ग्रुप को को शेयर करें.....



श्रीकृष्ण कृपा परिवार के अध्यक्ष दर्शनलाल मेहता ने बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आशीर्वाद से संस्था द्वारा विगत 21 वर्षों से असहाय परिवारों को हर माह पहले रविवार को नि:शुल्क राशन वितरण किया जाता है। इसके लिए संस्था के पदाधिकारियों ने जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके उनके कार्ड बनाए गए है। उन्होंने बताया कि आज 46 परिवारों को राशन दिया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष दर्शनलाल मेहता, डा. सम्राट अशोक, राधेश्याम अरोड़ा, सुरेश थनई, नानक खन्ना, सोनू थनई, चिराग बतरा, मुकुल, दीपनशू, हैप्पी, सागर, नरेंद्र थनई, रवि थनई व अन्य मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 2.: जरूरतमंदों को राशन वितरण करते हुए संस्था के पदाधिकारी।
फोटो कैप्शन 3.: जरूरतमंदों को राशन वितरण करते हुए संस्था के पदाधिकारी

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है