abslm 3/10/2021 एस• के• मित्तल :
नगर के जींद रोड़ स्थित नंदी गौसेवा धाम द्वारा गौभक्तों के लिए एक अनूठी पहल की गई है। नंदी गौसेवा धाम द्वारा नंदीशाला के बाहर हरे चारे की स्टाल लगवाई गई है। इस स्टाल पर हरा चारा उपलब्ध होगा और कोई श्रृद्धालु इस स्टाल पर मौजूद व्यक्ति से चारा खरीद सीधे गौवंश को खिला सकेगा। इस स्टाल का शुभारंभ हरियाणा स्पेशल काऊ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स सदस्य एवं नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने किया। शुभारंभ के उपरांत योगी दीपक चौहान ने बताया कि नंदीशाला में सैंकड़ों की तादाद में गौवंश मौजूद है। इस गौवंश का पालन-पोषण अधिकतर समाज के सहयोग से ही हो रहा है। इस नंदीशाला में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए इस स्टाल को शुरू किया गया है। इस स्टाल से नंदीशाला का कोई ताल्लुक नहीं है।
फेसबुक पर देखने के लिए पेज को नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करें और उस पेज को लाइक करें फॉलो करें और सभी दोस्तों को एवं ग्रुप को को शेयर करें.....


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है