AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

ABSLM  15/10/2021 सफीदों:

सफीदों पुलिस ने गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना के नरेश ने कुलदीप व दो अन्य के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि 9 अक्तुबर को मेरे भाई की शादी का प्रोग्राम गांव मुआना में चल रहा था तो और रात को करीब 8 बजे मेरे घर वाले मेरे भाई को दादा खेडे पर माथा टिकवाकर वापिस घर लेकर आए और घर पर गाने बजाने का प्रोग्राम चल रहा था। कार्यक्रम में मेरे परिवार के सदस्य व महिलाएं नाच रहे थे कि आरोपी वहां पर बिना बुलाए आए और महिलाओं के साथ नाचने लगे। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
जब मेरे परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो वे महिलाओं के साथ गाली-गलौच की और उनके साथ अश्लील हरकते कने लगे। जब उनको वहां से बाहर किया तो आरोपियों ने एक अवैध हथियार से फायर किया। इस फायर में मेरे परिवार के सदस्य बाल-बाल बचें। अगले दिन सुबह आरोपियों ने सोशल मिडिया के माध्यम से देशी कट्टा दिखाकर मेरे व मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 506, 294, 34 व 25-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

फोटो कैप्शन 6.: मारपीट करने का प्रतीकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है