AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कालवा गांव में तेजधार हथियार से हमला कर हत्या का मामला जींद पुलिस ने हत्या का एक और आरोपी किया काबू

ABSLM  14/10/2021  एस• के• मित्तल : 

जिन पुलिस ने कालवा गांव में तेजधार हथियार से हमला कर हत्या करने के आरोप में एक और आरोपी को काबू किया है। आरोपी का नाम विशाल वासी कालवा बताया है। गौरतलब है कि 19 अगस्त को कांता पत्नी कमल सिंह वासी कालवा ने थाना पिल्लुखेड़ा में शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी करीब 18 साल पहले कमल वासी कालवा के साथ हुई थी। 18 अगस्त की रात को कमल व उसका लड़का छत पर सोए हुए थे करीब 1ः30 बजे उनकी छत पर कुछ व्यक्ति तेजधार हथियार गंडास लिए हुए आए और उसके पति को चोटें मारी व उनकी गर्दन पर वार किया उनमें विकास उर्फ मच्छर पुत्र राजकुमार, विशाल, रोहित, संदीप, सागर शामिल थे। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

जब वह पति को बचाने गई तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी। इलाज के दौरान दिनांक 19 अगस्त को कमल की मौत हो गई जिस पर थाना पिल्लुखेडा में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की छानबीन करते हुए पीएसआई चन्द्र पाल ने आरोपी विशाल वासी कालवा को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

फोटो कैप्शन 3.: पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है