AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एसडीम सफीदों ने लुदाना के खेतों में खराब हुई फसलों का लिया जायजा पटवारियों को दी हिदायत, कहा: गिरदावरी का कार्य पूरी ईमानदारी व समयबद्ध तरीके से करें

ABSLM 14/10/2021 एस• के• मित्तल :


सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने पिछले दिनों बरसात के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी को लेकर गांव लुदाना में जाकर खेतों का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ पिल्लूखेड़ा नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, कानूनगो सतपाल, पटवारी जसबीर व रविदत्त भी मौजूद रहे। एसडीम ने अपनी पूरी टीम के साथ गांव लुदाना के खेतों में खराब हुई फसलों का जायजा लिया और गिरदावरी के दौरान गांव के पीडि़त किसान भी मौजूद रहे। एसडीएम आनंद कुमार शर्मा ने किसानों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

https://youtu.be/9U9Hzot1DCU 

एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बेमौसमी बरसात के कारण किसानों की काफी फसल खराब हुई है। जिसको लेकर गांवो में विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। इस कार्य के लिए गांवों में पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ स्वयं उनके द्वारा भी समय-समय पर गांव में जाकर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने पटवारियों को हिदायत दी है कि वे गिरदावरी का कार्य पूरी ईमानदारी व समयबद्ध तरीके से करें, ताकि किसानों को उनकी खराब हुई फसल का समय पर उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने गिरदावरी से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि गिरदावरी के कार्य में कोई कमी पाई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

फोटो कैप्शन 4.: फसल का मुआयना करते हुए एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा।
फोटो कैप्शन 8.: खेतों में फसल की जांच कर रहे एसडीएम सफीदों

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है