abslm 14/10/2021 एस• के• मित्तल :
नगर के रामलीला मैदान में जेसीआई सफीदों द ग्रेट व हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सांझी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर से समाजसेवी बजिंद्र सैनी, नायब तहसीलदार रामपाल, खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक व एपीआरओ कार्यालय से अनिल कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कर्मवीर तुषीर ने की। कर्मवीर तुषीर ने आए हुए अतिथियों का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा कला परिषद की ओर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। अपनी प्रस्तुतियों पर कलाकारों ने खूब तालियां व वाहवाही बटौरी तथा दर्शक भी कलाकारों के साथ झूमते नजर आए।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि हरियाणवी कला व संस्कृति को बचाने में हरियाणवी कलाकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न विधाओं जैसे रागिनी, भजन, लोकगीत व लोकनृत्य आदि का विकास होता है। तीज-त्योहारों पर गाए जाने वाले गीतों व नृत्यों को पुर्नजीवित करने का अवसर मिलता है। कोरोना महामारी का लोक कलाकारों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। ऐसे आयोजनों से दोबारा से जीवन पटरी पर आने लगा है, जो एक शुभ संकेत है। अपने संबोधन में आयोजक कर्मवीर तुषीर ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए जेसीआई इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा।
फोटो कैप्शन 6.: अतिथियों का सम्मान करते हुए आयोजक।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है