AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डेंगू व वायरल बुखार के बढ़ते मामलों पर एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक कहा : डेंगू पीडि़त के घर और आसपास के पचास घरों में करवाएं छिड़काव

absl;m 14/10/2021 एस• के• मित्तल : 




उपमंडल सफीदों में बढ़ते डेंगू व वायरल बुखार के मामलों को लेकर एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बीमारी से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कडी नजर बनाए रखें तथा गांवों का दौरा करके यह पता करें कि वहां कितने लोग बीमार हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फोगिंग करवाई जाए। उन्होंने संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। फैलती बीमारियों को देखते हुए नागरिक अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में सभी व्यवस्था दुरुस्त रखें। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू पीडि़त के घर और आसपास के पचास घरों में छिड़काव करवाया जाए। जिन क्षेत्रों में एक या अधिक डेंगू रोगी पाए जाते हैं, उस मुहल्ले में टीम भेजकर जल संग्रहित पात्रों को खाली कराते हुए मच्छर प्रजनन स्रोतों को समाप्त कराया जाए। जहां से पानी हटाना संभव न हो वहां एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। स्वच्छ पेयजल का सेवन करने और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। 



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
डेंगू पर नियंत्रण के लिए डेंगू, बुखार के रोगियों का सर्वे कराया जाए। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में बचाव कार्य किया जाए। घरों में कूलर, फ्रीज, गमलों इत्यादि में भरे पानी को साफ कराया जाए। डेंगू मरीज मिलने पर सभी बचाव कार्य किया जाए। जिन क्षेत्रों में डेंगू के केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने लोगों से कहा कि वे मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए अपने यहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। अपने आसपास पानी को इक्ट्टठा ना होने दें। सफाई के अभाव में ही मौसमी बीमारियां लोगों के घरों में घर कर रही हैं। इसलिए सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। एसडीएम ने आम लोगों से पानी उबालकर पीने की सलाह दी। मच्छरों से बचने के लिए सभी लोगों, विशेषकर बच्चों को पूरी बांह की कमीज एवं फुल पैंट पहनना चाहिए। मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। 

फोटो कैप्शन 7.: अधिकारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम सफीदों 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है