AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

साइबर अपराधों से बचने के लिए जींद पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान का पंद्रहवां दिन

 खुद बचें साईबर अपराधों से एटीएम डेबिट कार्ड क्लोनिंग फर्जीवाड़ा

 

abslm 04/10/2021 एस• के• मित्तल : 
साइबर ठंडी में अपराधी प्रतिदिन नए-नए तरीके अपनाते हैं जिसमें एटीएम डेबिट कार्ड क्लोनिंग भी साइबर ठगी का एक तरीका है। प्रत्येक एटीएम व डेबिट कार्ड में एक मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है, जिसमें कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी होती है। साइबर अपराधी द्वारा स्कीमिंग डिवाइस के माध्यम से इस गोपनीय जानकारी को कार्ड से संग्रह कर लिया जाता है तथा किसी खाली कार्ड पर कॉपी कर असली एटीएम कार्ड का क्लोन बना लिया जाता है। पीड़ित के द्वारा एटीएम पिन अंकित करते समय पिन होल, स्पाई कैमरा, एटीएम की–पैड के ऊपर ओवरले डिवाइस इत्यादि का प्रयोग कर साइबर अपराधी पीड़ित के एटीएम कार्ड का पिन प्राप्त कर खाते से अवैध निकासी करते हैं। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

बचाव के लिए सुझाव
1. एटीएम हमेशा स्वयं अंकित करें एवं यह सुनिश्चित करें कि कोई इसे देख नहीं सके।
2. पैसे निकलवाने के पूर्व छुपे हुए कैमरा, स्कीमर डिवाइस इत्यादि की जांच कर ले।
3. एटीएम की–पैड की जांच कर यह आश्वस्त हो ले कि किसी भी प्रकार का ओवरले डिवाइस की–पैड में ना लगे हो।
4.एटीएम कार्ड इत्यादि से पैसे निकालते समय अपने अगल-बगल या पीछे किसी को खड़ा ना होने दें।
5. एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पिन न रखे जो आसानी से अनुमान लगाया जा सके।
6. यह सुनिश्चित कर लें कि बैंकिंग लेनदेन से संबंधित विवरण आपको मैसेज के माध्यम से भी प्राप्त हो। 

फोटो कैप्शन 1.: एटीएम ठगी प्रतिकात्मक फोटो 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है