abslm 4/10/2021 एस• के• मित्तल :
सफीदों के पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा ने एक टैंपों नगर के नंदी गौसेवा धाम को समर्पित किया। इस मौके पर नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा, एडवोकेट जसबीर मलिक, सुनीता वर्मा, अनिल खर्ब, पुरूषोत्तम शर्मा, घनश्याम भाटिया व राजेंद्र सिंगरोहा, मनीष वर्मा, सतीश शास्त्री मौजूद थे। टैंपू समर्पित करने के लिए नंदीशाला संचालक दीपक चौहान ने डा. नरेश वर्मा का धन्यवाद किया तथा कहा कि उनके इस प्रयास से गौवंश का पेट भरने में काफी मदद मिलेगी।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
यह टैंपू क्षेत्र के आसपास के गांवों के घरों से गौवंश के लिए रोटी, दलिया व आटा इत्यादि लाएगा। अपने संबोधन में पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा ने कहा कि उनका परम सौभाग्य है कि उन्हे गौवंश की सेवा में भागीदार बनने का मौका मिला है। इस टैंपू के माध्यम से गांवों से खाद्य सामग्री लाकर गायों और नंदियों को खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गौसेवा से बड़ा कोई धर्म और पुण्य नहीं है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास है। गाय का आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दोनों प्रकार से महम्त्व है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे गौसेवा में अपने कदम बढ़ाएं।
फोटो कैप्शन 5.: नंदीशाला को टैंपू समर्पित करते हुए पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा व उपस्थित गण्यमान्य लोग।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है