AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पीजी कॉलेज सफीदों को मिली करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू मोर ने किया उद्घाटन हाईटेक कंप्यूटर लैब, वातानुकूलित हाल एवं कांफे्रंस रूम का उद्घाटन

 ABSLM 5/10/2021 एस• के• मित्तल :

नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में मंगलवार को करीब 98 लाख की लागत से निर्मित हाईटेक कंप्यूटर लैब, वातानुकूलित हाल एवं कांफ्रेंस रूम का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर ने शिकरत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डा. संदीप कंधवाल ने की। जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर ने हाईटेक कंप्यूटर लैब, वातानुकूलित हाल एवं कांफे्रंस रूम का उद्घाटन रिबन काटकर किया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। महाविद्यालयों में विकास कार्यों के लिए सरकार समय-समय पर ग्रांट जारी की जा रही है। विद्यार्थियों को इस कंप्यूटर लैब से बहुत फायदा होगा। जरूरतमंद बच्चो को उच्च स्तर की शिक्षा सरकारी कॉलेज में मिलेगी। 



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
इस तरह की लैब जींद के किसी अन्य कॉलेज में नहीं है और उनके गृह क्षेत्र में इस प्रकार की लैब को होना उनके लिए गर्व की बात है। कॉलेज प्राचार्य संदीप कंधवाल ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से तीनों कार्यों के लिए 98 लाख रूपयों की ग्रांट आई थी। इस प्रकार की लैब जींद व पानीपत में अभी तक कहीं नहीं है। इस लैब में कंप्यूटर साइंस के 30 विद्यार्थी एकसाथ बैठकर पढाई कर सकते हैं और साथ-साथ कोई भी ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया जा सकता है। प्राचार्य ने जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर के सामने 4 करोड़ रूपए से बनने वाले कमरों का अधर में अटके होने का जिक्र किया जिस पर उन्होंने कहा कि ग्रांट पीडब्ल्यूडी के जींद कार्यालय में आ चुकी है और जल्द ही कमरों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस मौके पर उपप्राचार्य प्रदीप शर्मा, विकास लाठर, प्रदीप मान, रणबीर यादव, डा. बलबीर सिंह, हरीश शर्मा, अखिल गुप्ता, रमेश शर्मा, बिजेंद्र मलिक, ललित मितल, प्रेम कोच, रोहित गुंबर व मालक सिंह मौजूद थे। 

फोटो कैप्शन 1.: परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है