ABSLM 5/10/2021 एस• के• मित्तल :
हरियाणा रोडवेज चालक संघ की एक बैठक नगर के बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से हरियाणा रोडवेज चालक संघ के राज्य प्रधान कृष्ण कादियान, राज्य महासचिव कर्मवीर नरवाल, वरिष्ठ उपप्रधान राजेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी रोहताश वर्मा, मुख्य सलाहकार संजीव कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष सुरेश प्रजापति व कैथल डिपो प्रधान अनिल शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर चालक संघ सफीदों की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
इस कार्यकारिणी में चेयरमैन मोहनलाल, प्रधान जोगिंद्र सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र, उप प्रधान मुकेश कुमार व सत्यवान, सचिव कुलदीप, सहसचिव गुगन राम, कोषाध्यक्ष जोगिंद्र, सह कोषाध्यक्ष जसविंद्र, ऑडिटर विजेंद्र सिंह, संगठन सचिव सतबीर, उप चेयरमैन सुभाष, मुख्य सलाहकार सोहनलाल, सलाहकार जितेंद्र व प्रेस प्रवक्ता अश्विनी को बनाया गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी का उपस्थित पदाधिकारियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ स्वागत किया गया तथा उनका फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में राज्य प्रधान कृष्ण कादियान ने सरकार से मांग की कि चालकों को वर्ष 2002 और 2016 को नियुक्ति तिथि से पक्का किया जाए, चालकों को जोखिम भत्ता दूसरे राज्यों की तर्ज पर दिया जाए, चालकों का पे ग्रेड 5400 रुपए किया जाए, चालकों की स्पेशल पे 50 से बढ़ाकर 1000 रूपए की जाए व जनसंख्या के आधार पर रोडवेज के बेड़े में 10000 नई बसें दी जाए।
फोटो कैप्शन 2.: नवनियुक्त कार्यकारिणी का फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन करते हुए पदाधिकारीगण।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है