AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एडीसी साहिल गुप्ता ने किया सफीदों अनाज मंडी का औचक निरीक्षण

abslm 12/10/2021 एस• के• मित्तल :



जींद के एडीसी साहिल गुप्ता ने सफीदों अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ सफीदों के एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा व मार्किट कमेटी के सचिव जगजीत कादियान भी मौजूद थे। एडीसी ने नई अनाज मंडी का दौरा करके वहां पर चल रहे धान खरीद कार्य का जायजा लिया तथा खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों से जानकारी हासिल की। एडीसी ने नमी मापक मीटर के माध्यम से धान की नमी को भी जांचा। इस मौके पर आढ़तियों ने एडीसी के सम्मुख मांग रखी कि सफीदों में 2 अन्य मिलरों को मिलिंग के लिए अधीकृत किया जाए ताकि धान की खरीद में तेजी आ सके। उन्होंने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। आढ़तियों व किसानों को सीजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए। 
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 



एडीसी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे धान की फसल को मंडी में सुखाकर व साफ करके लाएं ताकि फसल की बिकवाली में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव व संबंधित एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की धान को प्राथमिकता से खरीदना सुनिश्चित करें। किसान अपने शेड्यूल के मुताबिक मंडी में धान लेकर आएं, ऐसा होने से धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा। मार्किट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जो भी समस्या हो, उसे शीघ्रतापूर्वक ठीक करवाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए शेड्यूल बनाया गया है, ताकि किसानों को मंडी में गेट पास बनवाने में दिक्कत ना हो। जिन किसानों का अभी तक गेट पास नहीं बना है, तो वे अपने फोन से ही ई खरीद पर रजिस्ट्रेशन करवा लें। यदि किसी किसान को कोई दिक्कत है, तो वो मार्केट कमेटी के कार्यालय में जाकर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। सारी फसल ई खरीद के माध्यम से ही खरीदी जाएगी। 

फोटो कैप्शन 3.: धान की नमी चेक करते हुए एडीसी साहिल गुप्ता व अन्य।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है