AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महिला की शिकायत पर मारपिटाई, चोटें पहुंचाने व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

ABSLM  09/10/2021 एस• के• मित्तल : 

सफीदों पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मारपिटाई करके चोटें पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों के वार्ड नंबर 3 निवासी संतोष ने राहुल, बिल्ला, काके के लड़के, काका व पवन के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कहा कि 6 अक्तुबर की रात को लगभग 9 बजे मेरा पति दौहती को चीज दिलवाने के लिए दुकान पर गया हुआ था कि रास्ते में आरोपी पवन मिला और देखते ही उसने मेरे पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू कर दी। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उसने मेरे पति के साथ बहुत ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए झगडा किया। मेरा पति वापिस घर चला आया। मैं व मेरा पति इस बारे में कहने के लिए उसके घर पर गए तो वहां पर मौजूद आरोपियों ने हमें जातिसूचक गालियां देते हुए हमारे ऊपर हमला बोल दिया। उन्होंने हम दोनों को घेर लिया व हमें बहुत ही ज्यादा चोटें मारी। आस-पड़ौस के लोगों ने बीच में आकर हमें छुडवाया। आरोपियों ने सरेआम हमें जान से मारने की धमकियां दी। आरोपियों से मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा भी बना हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147,148,149, 323, 506 व 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

फोटो कैप्शन 5.: मारपिटाई, चोटें पहुंचाने व जान से मारने की धमकी का प्रतिकात्मक फोटो 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है