#साइबर #अपराधों से #बचने के लिए #जींद #पुलिस द्वारा #चलाया गया #विशेष #अभियान का #सोहलवां दिन
abslm 6/10/2021 एस• के• मित्तल :
साइबर अपराध से बचने के लिए जींद पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान का आज 16वां दिन है। आज इस कड़ी में पाठ 16 के अंतर्गत एडिटेड गूगल कस्टमर केयर नंबर फर्जीवाड़ा के विषय में बताया गया है।
साइबर अपराधी गूगल पेज पर बैंक एयरलाइन इत्यादि के कस्टमर केयर नंबर को इस प्रकार से संपादित कर देते हैं कि जब भी कोई गूगल पर संबंधित बैंक एयरलाइन इत्यादि के कस्टमर केयर नंबर को सर्च करें तो साइबर अपराधी द्वारा सम्पादित नंबर ही ऊपर में दिखे। पीड़ित वास्तविक कस्टमर केयर नंबर के स्थान पर साइबर अपराधी द्वारा संपादित नंबर पर कॉल कर देते हैं एवं उसके पश्चात अपने निर्देशानुसार वह उनसे पैसे ठग लेते हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
बचाव के लिए सुझाव
1. बैंक या एयरलाइन कस्टमर केयर का नंबर संबंधित बैंक या एयरलाइन के आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें ना कि गूगल सर्च के माध्यम से।
2. किसी भी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर एटीएम/डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के पीछे दिया रहता है उसी नंबर पर ही कॉल कर संपर्क करें।
3. ध्यान रखें कि गूगल सर्च हमेशा सत्यापित जानकारी नहीं देता है।
फोटो कैप्शन 6.: साइबर अपराध की प्रतीकात्मक फोटो

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है