AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एसडीएम सफीदों ने अनाज मंडी का दौरा कर लिया धान की खरीद कार्य का जायजा कहा : किसानों की धान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा

abslm 11/10/2021 एस• के• मित्तल :

एसडीएम सफीदों डॉ आनंद कुमार शर्मा आईएएस ने सफीदों की नई अनाज मंडी का किया। इस दौरान खरीफ की फसल की खरीद कार्य का जायजा लिया।डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सफीदों की नई अनाज मंडी के दौरे के उपरांत खरीद कार्य में  लगे विभिन्न विभागों,एजेंसियों के अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार किसानों की धान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।  

उन्होंने एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें। ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। एसडीएम ने किसानों से अनुरोध किया कि वे धान की फसल को मंडी में सुखा कर लाएं तो किसानों को फसल का अच्छा मूल्य मिलेगा । किसानों और आढ़तियों को चाहिए कि वो पंखा व झरना लगाकर अपनी फसल बेचे और उसकी नमी भी सरकार के नियमानुसार होनी चाहिए। उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव व संबंधित एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की धान को प्राथमिकता से खरीदना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान अपने शेड्यूल के मुताबिक मंडी में धान लेकर आएं, ऐसा होने से धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा। उन्होंने बाकायदा मा ई सच्चर मीटर के माध्यम से धान की नमी कितनी है । उसको भी जांचा। डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने सभी व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें बेहतर तरीके से धान खरीद कार्य को करने के निर्देश दिए। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 



उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी के अंदर कोई भी अवैध वाहन खड़ा नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जो भी समस्या हो,वो शीघ्र पूरा करवाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए शेड्यूल बनाया गया है,ताकि किसानों को मंडी में गेट पास बनवाने में दिक्कत ना हो । जिन किसानों का अभी तक गेट पास नहीं बना है, तो वे अपने फोन से ही ई खरीद पर रजिस्ट्रेशन करवा लें। यदि किसी किसान को कोई दिक्कत है,तो वो मार्केट कमेटी के कार्यालय में जाकर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है । सारी फसल ई खरीद के माध्यम से की जाएगी । उन्होंने  किसानों से आह्वान किया कि अपनी फसल अपनी बारी बारी के हिसाब से मंडी में लेकर आएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में भीड़ ना हो, इसकी व्यवस्था की जाए और खरीद के बाद तुरंत उठान किया जाए । इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान पाला राम राठी,मार्केट कमेटी सचिव जगजीत सिंह कादयान,हरियाणा वेयर हाउस से सुमित कुमार इत्यादि मौजूद थे। 

फोटो कैप्शन 2.: दौरे के उपरांत एजेंसियों के अधिकारियों से बातचीत करते हुए एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा 
फोटो कैप्शन 3.: धान को चैक करते हुए एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है