कहा : सीएम अत्योदय उत्थान योजना पर रा• व• मा• वि• सफीदों में 12 अक्तुबर को लगेगा कैंप
उपायुक्त नरेश नरवाल रहेंगे मुख्यातिथि
abslm 11/10/2021 एस• के• मित्तल :
सीएम अत्योदय उत्थान योजना को लेकर एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि इस योजना को लेकर मंगलवार 12 अक्तुबर को नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त नरेश नरवाल शिरकत करेंगे। यह कैंप सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगा और कैंप में जनता को योजना का लाभ दिया जाएगा।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा यह योजना शुरू की गई है।
इस योजना के माध्यम से वह सभी परिवार जिनकी आए सालाना 1 लाख रुपए से कम है उनके पहचान पत्र बनवाए जाएंगे। जिससे कि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जा सके। इन पहचान पत्रों के माध्यम से हरियाणा सरकार के पास इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों का अभिलेख किया आ जाएगा। जिससे कि सरकार इन लोगों की आय में वृद्धि करने का प्रयास कर सकेगी। इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण भी बेरोजगार नागरिको को प्रदान किए जाएंगे। जिससे कि वह रोजगार प्राप्त कर सकें।
फोटो कैप्शन 4.: जानकारी देते हुए एसडीएम
फोटो कैप्शन 5.: बैठक में मौजूद अधिकारी



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है