AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जैन स्थानक सफीदों में लगा 6वां मेघा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन करवाना हैं बेहद जरूरी - राकेश जैन

ABSLM 14/12/2021 एस• के• मित्तल         

सफीदों नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित जैन स्थानक में मंगलवार को 6वां मेघा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संयोजन पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने किया। कैंप में नगर के लोगों ने बढ़-चढ़कर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप में पहुंचकर लोगों का कोविशील्ड से वैक्सीनेशन किया। अपने संबोधन में पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी है। कोरोना त्रासदी ने हर व्यक्ति के जीवन को कही ना कही प्रभावित किया है। हर नागरिक कोरोना की दो भयावह लहरें अपने सामने देख चुका है। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 
वहीं तीसरी लहर आने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। कोरोना व इसकी तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। हम अगर कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं तो हम खुद के साथ-साथ समस्त समाज को भी कोरोना महामारी से बचा रहे हैं। सरकार ने लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए उन्हे नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना टीकाकरण अवश्य करवाएं। इस मौके पर पूर्व पालिका प्रधान ईश्वर कौशिक, डा. अशोक गर्ग, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गुरप्रीत नत्त, पूर्व पार्षद प्रवीन बंसल, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, निगरानी कमेटी के सदस्य रामदास प्रजापत, पूर्व पार्षद अखिल गुप्ता, आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप गर्ग, वरूण गोयल व बिंद्र सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे। 

फोटो कैप्शन 1.: वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करते हुए पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन व अन्य।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है