AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

साईं मार्किट में बने सार्वजनिक शौचालय पर कुछ लोगों द्वारा ताला लगाकर बंद कर दिए जाने के की शिकायत मार्किट के दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दी है

 abslm 13/12/2021 एस• के• मित्तल            

सफीदों:  नगर के सफीदों शहर के मेन बाजार स्थित साईं मार्किट में बने सार्वजनिक शौचालय पर कुछ लोगों द्वारा ताला लगाकर बंद कर दिए जाने के की शिकायत मार्किट के दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायतकर्त्ता संदीप, मुनेश, अमित, हरदीप, विजय, कुलदीप व शिवचरण सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि साईं मार्किट के दुकानदारों ने अपने खर्चे से सार्वजनिक शौचालय व बाथरूम बनवाया हुआ है और इसे मार्किट के सभी दुकानदार इस्तेमाल करते हैं। 
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 



हाल ही में इस मार्किट में कुछ लोगों ने गारमेंटस की दुकान की है। इन लोगों ने मार्किट के इस शौचालय पर तालाबंदी कर दी। जब मार्किट के अन्य दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौच व झगड़ा किया। दुकानदारों ने पुलिस से मांग की कि इस मामले में संज्ञान लेकर सार्वजनिक शौचालय को खुलवाया जाए। 

फोटो कैप्शन 2.: शिकायत की प्रति दिखाते हुए दुकानदार। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है