AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सनातन धर्म विश्व को छाया देने वाला एक विशाल वट वृक्ष - प्रांत प्रचारक गोपाल कौशिक

ABSLM 14/12/2021 एस• के• मित्तल    

सफीदों,   सनातन धर्म प्रचार महासभा की एक बैठक नगर की राजीव कालोनी में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि महासभा के प्रांत प्रचारक गोपाल कौशिक ने शिरकत की। बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत फैसला लिया गया कि जल्द ही पूरे हरियाणा में सनातन धर्म के जिला प्रचारक बनाए जाएंगे तथा गीता जी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अपने संबोधन में प्रांत प्रचारक गोपाल कौशिक ने कहा कि सभी प्रचारकों को चाहिए कि वे महात्माओं के सिद्धांतों व नियमों के अनुरूप सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के प्रति सदैव समर्पित रहें। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व को छाया देने वाला एक विशाल वट वृक्ष की तरह है और इसकी अनेक शाखाएं हैं। सनातन के बिना इनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा व सनातन धर्म कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गीता एक आत्मदर्शन है और मनुष्य को द्वंद्व से निकलने का उपाय बताती है। भगवान श्रीकृष्ण को गीता का उपदेश देने की जरूरत तब पड़ी, जब अच्छाई पर बुराई की विजय हो रही थी। बुराई की लगातार जीत होने से समाज का विनाश निश्चित है। इसी विनाश से बचने के लिए गीता का संदेश दिया गया। 

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में गीता जी को अंगीकार करना आवश्यक है। नैतिक अराजकता आज के युग में बड़ा खतरा है। आदमी एक ऐसे मार्ग पर चल पड़ा है जिसमें पैसा, लालच व द्वंद्व है। ङ्क्षजदगी को जितना संयमित ढंग से जिएंगे तो समाज में अधिक सम्मान मिलेगा। ङ्क्षजदगी को मूल्यों के साथ जीना चाहते हो तो गीता का अध्ययन जरूर करें। उन्होंने कहा कि इंसान अपने जीवन को आनंद के साथ नहीं जी रहा बल्कि सारी ङ्क्षजदगी भागता रहता है। जीवन में इच्छा रखना और उसकी पूर्ति करना मनुष्य को कर्मशील बनाता है लेकिन अति इच्छा के कारण उसका जीवन नरक हो रहा है। इस मौके पर रामकुमार कौशिक, रामेश्वर कौशिक, प्रताप एएसआई, कृष्ण रोहिल्ला, जयभगवान सोनी, नेकराम व भजन लाल शास्त्री मौजूद थे। 

फोटो कैप्शन 3.: बैठक में मौजूद प्रांत प्रचारक गोपाल कौशिक व अन्य।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है