ABSLM 14/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, सनातन धर्म प्रचार महासभा की एक बैठक नगर की राजीव कालोनी में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि महासभा के प्रांत प्रचारक गोपाल कौशिक ने शिरकत की। बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत फैसला लिया गया कि जल्द ही पूरे हरियाणा में सनातन धर्म के जिला प्रचारक बनाए जाएंगे तथा गीता जी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अपने संबोधन में प्रांत प्रचारक गोपाल कौशिक ने कहा कि सभी प्रचारकों को चाहिए कि वे महात्माओं के सिद्धांतों व नियमों के अनुरूप सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के प्रति सदैव समर्पित रहें। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व को छाया देने वाला एक विशाल वट वृक्ष की तरह है और इसकी अनेक शाखाएं हैं। सनातन के बिना इनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा व सनातन धर्म कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गीता एक आत्मदर्शन है और मनुष्य को द्वंद्व से निकलने का उपाय बताती है। भगवान श्रीकृष्ण को गीता का उपदेश देने की जरूरत तब पड़ी, जब अच्छाई पर बुराई की विजय हो रही थी। बुराई की लगातार जीत होने से समाज का विनाश निश्चित है। इसी विनाश से बचने के लिए गीता का संदेश दिया गया।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है