ABSLM 14/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों नगर के मिनी सचिवालय में शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने की। बैठक में नगरपालिका के सफाई निरीक्षक सहित सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारियों से कहा कि अभी और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए योगदान दें। अपने घर-दुकान का कूड़ा नगरपालिका की गाडी में डालें। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वच्छता हरियाणा ऐप शुरू की है और इस ऐप को प्रयोग करना बहुत सरल है। सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में ऐप को डाउनलोड कर लें, उसके बाद कूड़े, स्वच्छता संबंधी समस्या का फोटो लें और आसपास की जगह का नाम भरें और भेज दें।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
उन्होंने बताया कि इस ऐप का प्रयोग घर से कूड़ा लेने आने वाली गाड़ी नहीं आने पर, सड़क की सफाई नहीं होने पर, खाली प्लाट में कूड़ा होने पर, शौचालय में पानी, बिजली या सफाई न होने पर, नालों की सफाई नहीं होने पर एवं डस्टबिन के आसपास सफाई न होने पर प्रयोग में ला सकते हैं। उन्होंने नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को शहर को स्वच्छ बनाने में अपना पूरा योगदान देने को कहा है। सफाई निरीक्षक प्रदीप ने पालिका में सफाई कर्मचारियों की कमी होने की बात पर एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा के सम्मुख रखी, जिस पर एसडीएम ने जल्द सफाई कर्मचारियों की नई नियुक्तियां करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि ऐप के साथ-साथ शहर के लोग 8053376673, 9350336483 व 9215506425 नम्बरों पर भी संम्पर्क कर सकते हैं।
फोटो कैप्शन 4.: सफाई कर्मचारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है