abslm13/12/2021 एस• के• मित्तल
जींद, श्रीमद्भगवतगीता जहां जीने का रास्ता दिखाती है, वहीं अन्तिम समय में मनुष्य को मोक्ष की ओर ले जाती है। ये विचार जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयन्ती महोत्सव का शुभारम्भ करने उपरान्त दीवान बाल कृष्ण रंगशाला जींद में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सम्बोन्धित करते हुए व्यक्त किये। यह महोत्सव जिला प्रशासन जींद एवं सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के सौजन्य एवं विभिन्न संगठनों व अन्य समाज सेवियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा जो 14 दिसम्बर तक चलेगा।
विधायक ने कहा कि गीता एक धार्मिक ग्रंथ होने के साथ- साथ एक जीवन दर्शन हैं। जिसको अपनाकर कोई भी व्यक्ति अथवा राष्ट्र अपना विकास कर सकता है। गीता सार्वभौमिक व कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि गीता केवल उपदेश व आस्था ही नहीं, जीवन पद्वति भी है। गीता सोच ही नहीं, चिंतन और दिशा भी है। इसके 18 अध्यायों में कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग की जो सरस्वती बहती है, उससे अज्ञान रूपी अंधकार धुल जाता है। यहीं वजह है कि गीता भारतीयों की ही नहीं, बल्कि विदेशियों को भी प्रिय है। उन्होंने गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जियो गीता, रहो गीता, करो गीता, सुनो गीता का प्रचलन हर जगह हर समय होना चाहिए । उन्होंने कहा गीता जीवन जीने की एक पद्वति है। यह केवल एक श्लोको का संग्रह मात्र न रह कर, संस्कृति का अभिन्न अंग बन गया है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवतगीता दुनिया को कर्म प्रदान विश्व का संदेश देती है। दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति जब कर्म योगी बनेगा तभी आपसी सदभाव, प्यार व भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथ का संदेश दुनिया के कोने- कोने में पहुंचे व जन कल्याण के लिए इस संदेश का प्रयोग हो, इसलिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में गीता महोत्सव को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है।
इससे पूर्व विधायक ने हर्बल पार्क के निकट स्थल पर गीता अध्याय से सम्बन्धित प्रदर्शित किये हुए 18 श्लोकों, राजकीय स्कूल शामलों कला द्वारा प्रस्तुत भगवान कृष्ण की लीला, गोपाल विद्या मन्दिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया गोवर्धन पर्वत, संस्कार भारती संगठन के द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, गीता मण्डप, गीता शंख, भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी, आधारशिला स्कूल से प्रदर्शनी ज्ञान गंगा से आकाश की ओर, यदुवंशी स्कूल से बनाया गया संदीपनी ऋषि आश्रम, वीआईपी गेस्ट आश्रम का अवलोकन किया।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
इस गेस्ट हाऊस में मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने अधिकारियों के साथ बैठकर आयोजन स्थल पर लगाई गई स्टालों व अन्य गीता से सम्बन्धित प्वाईंटों की प्रशंसा की। गीता मण्डप में विधायक ने विधिवत मंत्रों व श्लोक उच्चारण के साथ यज्ञ हवन में पूर्ण आहूति डाली। विधायक ने विभिन्न 32 विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगाई गई सरकार की विकासात्मक गतिविधियों एवं जन कल्याकारी योजनाओं से ओत-प्रोत प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में एआईपीआरओ राजबीर नैन ने सरकार की जनकल्याकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को दर्शाती हरियाणा संवाद मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण मिढ़ा को भेंट की। दिवान बाल कृष्ण रंगशाला में जहां विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा गीता व संस्कृति, देशभक्ति की भावन से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, वहां हर्बल पार्क के निकट स्थल पर बनी स्टेज पर वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं श्रीमद्भगवतगीता भी भेंट की गई।
इस मौके पर जींद के नगराधीश रमित कुमार, एआईपीआरओ राजबीर नैन, अन्य अधिकारी, भाजपा के जिला जींद से महामंत्री डा० राज सैनी, बीईओ पिल्लूखेड़ा रामनिवास शर्मा, बीईओ जुलाना शिवनारायण शर्मा, धर्मबीर शर्मा प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकरामजी, सुशील जैन, सीमा मलिक, अन्य विभिन्न संगठनों एवं धार्मिक, सामाजिक, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 6.: गीता जयंती महोत्सव पर तिलक लगाकर विधायक डॉ मिड्ढा का स्वागत करते हुए
फोटो कैप्शन 7.: दीप जलाकर गीता महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विधायक डॉ मिड्ढा
फोटो कैप्शन 8.: गीता जयंती महोत्सव पर श्लोकों उच्चारण के साथ हवन करते हुए
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है