abslm 13/12/2021 एस• के• मित्तल

जींद, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की पावन प्रेरणा और मार्गदर्शन में ब्लॉक जींद की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा जन सेवा संस्थान आश्रम के जींद में अनाथ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में लगभग 80 जरूरतमंद व मंदबुद्धि लोगों को गर्म वस्त्र व फल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा जी के भाई डॉ राजन चिलाना जी ने शिरक्त की। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए जा रहे जरूरतमंद लोगों की सेवा की जमकर सराहना की। साथ ही जींद की ग्रीन एस वेलफयर फोर्स विंग ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के 135 कार्यो का संकल्प दोहराया। दरअसल डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो और कोई भी भुखा न रहे, इसके लिए लगातार गर्म वस्त्र, फल व राशन का वितरण किया जा रहा है। सेवादारों ने कहा कि संत डॉ. गुरमीत राम रहीम इंसा द्वारा उन्हें मानवता की भलाई के लिए कार्य करने की शिक्षा मिली है और उनका यह प्रयास है कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहे।

#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
सेवादारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पाताशाही शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में 30वां फ्री आई कैंप शाह सतनाम जी धाम में आज से शुरू हो चुका है, जोकि 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान जरूरतमंद लोगों की नेत्र जांच कर उनका ऑप्रेशन करके निशुल्क दवाईयां व चश्में भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर 45 मैंबर विजय इन्सां जींद, 45 मैंबर रमेश वर्मा इन्सां उचाना, अनिल इन्सां, ब्लॉक भंगीदास कुलदीप इन्सां, पीटीआई धर्मपाल इन्सां, आत्माराम इन्सां, ईश्वर इन्सां, वृद्धीचंद इन्सां, सतबीर इन्सां, अशोक इन्सां, हरीशचंद्र इन्सां, रामकुमार इन्सां, जयपाल इन्सां, मुन्नी इन्सां, परमिला इन्सां, कमलेश इन्सां, रंजन इन्सां, आशा इन्सां, ममता इन्सां प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जींद विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा जी के भाई डॉ राजन चिलाना ने क्या कहा
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे संस्था के कार्यक्रम में लगातार दूसरी बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं पूरी संस्था का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि सेवादारों ने आश्रम में आकर जो इन अपंग लोगों की मदद की है उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया जो दिल से अच्छा लगा। दूसरी संस्थाओं को भी इनसे सीख लेनी चाहिए कि जो 135 मानवता भलाई के कार्यों में से ये कार्य बहुत ही अच्छा लगा।
क्या कहते हैं विजय इन्सां जीन्द
डेरा सच्चा सौदा के 135 मानवता भलाई के कार्यों में से एक कार्य है अनाथ और अपंग लोगों की मदद करना है। शाह सतनाम सिंह जी की स्मृति में जन सेवा संस्थान जींद में अपंग लोग जोकि लगभग 80 के आसपास है उन्हे फल, गर्म वस्त्र इत्यादि दिए गए हैं। शाह सतनाम सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर इस माह हर हफ्ते मानवता भलाई के कार्य किए जाएंगे। इसके साथ साथ मानवता भलाई करने का ये सिलसिला जनवरी, फरवरी के साथ साथ सारे साल भर चलता रहता है।
फोटो कैप्शन 9.: वृद्ध एवं अनाथ आश्रम में वितरण कार्यक्रम में उपस्थित
फोटो कैप्शन 10.: कंबल वितरित करते हुए
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है