ABSLM 14/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों में सक्रिय हुए अज्ञात वाहन चोर गिरोह के सदस्यों ने समीपवर्ती गांव खेड़ा खेमावती से एक और ट्रक रात में उड़ा लिया। बता दें कि इस उपमंडल के गांव ऐंचरा कलां से भी इसी रात एक ट्रक चोर कर लिया गया। दूसरे मामले में लक्ष्मी नगर गोहाना के विनय गोयल ने पुलिस दिए बयान में कहा है कि उसके टाटा ट्रक को खेड़ा खेमावती गांव का जिले सिंह चलाता था जो रात में इसे अपने गांव के सरकारी स्कूल के साइड की गली में खड़ा कर देता था।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
उसने बताया कि कल सुबह ट्रक वहां से गायब हो गया जिसकी सूचना उसका फोन ना मिलने पर चालक ने फोन पर सफीदों में उसके दोस्त सुखविंद्र को दी जिसने उससे संपर्क करके ट्रक चोरी होने की सूचना दी और फिर उसने पुलिस को इसकी शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि पंजीकरण पुस्तिका, बीमा पालिसी व परमिट जैसे सभी कागजात ट्रक में ही थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
फोटो कैप्शन 5.: ट्रक चोरी का प्रतीकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है