AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीन्द पुलिस के सिपाही सुखबीर सिहं ने जीता सिल्वर सिपाही सुखबीर सिहं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाना जीन्द पुलिस के लिए गर्व की बात - एसपी

 abslm 13/12/2021 एस• के• मित्तल  

         

जींद,     27 से 30 नवम्बर के बीच वाराणसी में हुई नेशनल मास्टर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में जीन्द पुलिस के जवान सुखबीर सिहं ने 400 मीटर हर्डल रेस में दुसरा स्थान हासिल किया है। सुखबीर सिहं की उपलब्धि पर जीन्द पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने उन्हे बधाई दी और कहा कि इस मैडल से जीन्द पुलिस का गौरव बढा है। जवान सुखबीर को हम आगे बढते देखना चाहते है। हम चाहते है कि वह अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाए जिससे जीन्द पुलिस के साथ-साथ सुखबीर के माता-पिता का नाम रोशन हो। पुलिस अधीक्षक जीन्द ने उन्हे इस उपलब्धि पर जीन्द पुलिस की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और सिपाही सुखबीर सिंह की पीठ थपथपाई व आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रखने की प्रेरणा दी। 
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 


जवान सुखबीर सिहं ने बताया कि वह पुलिस विभाग में 2012 में भर्ती हुआ था। पिता खेती बाडी का काम करते हैं पुलिस की 9 साल की नौकरी पूरी हो चुकी है लेकिन उसकी अन्तराष्ट्रिय स्तर पर मैडल लाने की इच्छा बाकी है जिसे पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा है। उसने साल 2019 में आल इन्डिया मास्टर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। फरवरी 2020 में 30वीं हरियाणा मास्टर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में उसने ट्रीपल जम्प प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। अब उसका लक्ष्य अन्तराष्ट्रिय स्तर पर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जितने का है। जिसके लिए उसने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

फोटो कैप्शन 3.: सिपाही सुखबीर सिहं को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए एसपी नरेन्द्र बिजारनिया 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है