AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अज्ञात चोर 25 लाख रुपये कीमत का ट्रक चुरा ले गए

abslm 13/12/2021 एस• के• मित्तल       


सफीदों: उपमंडल सफीदों के ऐंचरा कला गांव से बीती रात अज्ञात चोर एक करीब 25 लाख रुपये कीमत का ट्रक चुरा ले गए। ट्रक के मालिक इस गांव के अशोक ने बताया कि वह मुर्गी के अंडों की ट्रांसपोर्ट का काम करता है जिसके लिए उसने करीब साढ़े 26 लाख रुपए का 6-टायर ट्रक डेढ़ वर्ष पहले खरीद था। उसका कहना है कि उसका मकान गांव के बीच में है इसलिए वह रात को अपने ट्रक को पालू के मकान के पास खड़ा करता था। 
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 

उसने बताया रविवार की रात वहां खड़ा किया यह ट्रक सोमवार की सुबह नहीं मिला। अशोक ने बताया कि ट्रक में जीपीएस उपकरण लगा है जिसकी तार काटने का संदेश रात को 2 बजकर 19 मिनट पर उसके मोबाइल फोन में मिला। उसके बयान पर सफीदों पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज किया है। अशोक ने बताया कि सफीदों-गोहाना सड़क मार्ग पर उसके गांव में एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमे चोर उसके ट्रक को लेकर गोहाना की तरफ जाते दिखे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी की फूटेज के आधार पर जांच शुरू की है।

फोटो कैप्शन 4.: ट्रक चोरी का प्रतिकात्मक फोटो 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है