AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

वुमन ईरा फॉउंडेशन ने किया गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

 abslm 13/12/2021 एस• के• मित्तल     


सफीदों,     वुमन ईरा फॉउंडेशन के तत्वावधान में नगर के जेसीज भवन में रविवार को गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाऊंडेशन की अध्यक्षा गीतांजली कंसल ने की। इस मौके पर श्रीकृष्ण जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी व मेले का आयोजन किया गया। इसके अलावा झांकियां व दीपोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं महोत्सव में श्रीकृष्ण भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान गायकों द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। वहीं कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से जुड़ी लाईव झांकियां प्रस्तुत की। अपने संबोधन में संस्था की अध्यक्षता गीतांजली कंसल ने कहा कि गीता नि:स्वार्थ जीवन के लिए प्रेरणा है तथा ईष्र्या, द्वेष, क्रोध, उतावलेपन पर नियंत्रण करना सिखाती है। 


#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं... 


गीता में जीवन प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से लिखा गया है। गीता में जीवन के हर क्षण के बारे में मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि बार-बार गीता पढऩे से भी तृप्ति नहीं होती है। गीता हमें मान-सम्मान के साथ जीने का मार्ग दिखाती है। यदि किसी के जीवन में अंधेरा या कठिनाई है तो गीता ही आगे का मार्ग बता सकती है। गीता सार के एक छोटे से हिस्से को पढऩे के बाद हमारे जीवन में हर संदेह दूर हो सकता है। गीतांजली कंसल ने बताया कि लोगों को गीता जी का आत्मसात करवाने व भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से अवगत करवाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया है तथा लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर धर्मलाभ कमाया है। कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

फोटो कैप्शन 4.: कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुगण।
फोटो कैप्शन 5.: झांकी प्रस्तुत करते हुए कलाकार। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है