abslm 13/12/2021 एस• के• मित्तल
सफीदों, अखिल हिंदू महासभा की सभा रामपुरा रोड पर स्थित ओम आयुर्वेदा पर आयोजित हुई जिसमें उपमंडल सफीदों के गांव सिंघाना निवासी गब्बर सिंह को अखिल भारत हिंदू महासभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से जिला के लोगों में खुशी की लहर है। उनकी यह नियुक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमेद सिंह रजाना ने की है। प्रदेशाध्यक्ष ने गब्बर सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि वे संगठन के लिए जी-जान एक करके कार्य करें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के साथ जोड़ें।
#यूट्यूब पर यह भी #देखें #सब्सक्राइब करें और #अपने सभी #दोस्तों को #शेयर करें... #सभी #खबरों की #अपडेट के लिए #घंटी #जरूर #दबाएं...
अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पड़पोत्री राजश्री चौधरी व प्रदेशाध्यक्ष उमेद सिंह रजाना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ उन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण पद सौंपा है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि जिला में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाए। इसके अलावा वे एक व्यापक सदस्यता अभियान भी चलाएंगे। इस अवसर पर विकास मलिक, योगेश मलिक, गब्बर सिंह, उमेद सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 1.: गब्बर सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए प्रदेशाध्यक्ष उमेद सिंह रजाना।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है